उत्तर प्रदेश
Breaking::नहर में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत

Breaking::नहर में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत
सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा निवासी मनोज प्रजापति का डेढ़ वर्षीय पुत्र खेलते हुए उस वक्त नहर के पास चला गया जब परिजन नित्य क्रिया में ही ब्यस्त थे । जानकारी के अनूसार सुबह लगभग 7 बजे यह बच्चा खेलते हुए सड़क के इस पार नहर में जा गिरा कुछ देर बार ग्रामीणों ने देखा और बच्चे को नहर से निकाला तो बच्चा मृत पाया गया परिजनों ने विधि विधान से बच्चे का अंतिम क्रिया कर दिया। इस नन्हे मुंहे बच्चे की मौत से परिजन काफी दुखी हैं ।