काली मंदिर के प्रांगण में नवयुवक नाई महासंघ की बैठक सम्पन्न हुई

काली मंदिर के प्रांगण में नवयुवक नाई महासंघ की बैठक सम्पन्न हुई
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को नवयुवक नाई महा संघ की बैठक स्थानीय काली मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई इस बैठक में समस्त नाई समाज के स्थानीय लोग मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नाई समाज को एकजुट करने का था तथा अपने समाज के हर व्यक्ति के दुःख सुख में एकजुटता के साथ शामिल होना भी। बातचीत में बैठक में उपस्थित नाई समाज के लोगों ने बताया कि हमारा समाज हमेशा से एक रहा है और एक रहेगा लेकिन वर्तमान समय मे किसी मुखिया के न रहने से हम लोग संगठित नही है इसलिए यह वक्त है संगठित रहने तथा एक दूसरे के दुःख सुख में शामिल होने का इसलिए यह मीटिंग रखी है। मीटिंग में सभी लोगो ने अपनी अपनी बातों को रखा तथा सभी लोगों ने एक दूसरे के बातों को सुनकर उस पर मुहर भी लगाया। आगामी बैठक 17 अक्टूबर को काली मंदिर के प्रांगण में ही रखी गई है। इस दौरान विनोद शर्मा, भीम ठाकुर,
सतनारायण ठाकुर, बुंदेला ठाकुर ,मैनेजर शर्मा, दिलीप ठाकुर ,मुन्ना ठाकुर, राजकुमार शर्मा ,संजय शर्मा, छोटू शर्मा ,सुरेश शर्मा, पंकज शर्मा ,चंदन शर्मा, दीपक शर्मा, राजकुमार ठाकुर ,चंदन कुमार, अमन शर्मा, कमलेश ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा ,सुरेश शर्मा ,अखिलेश शर्मा, राजू शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।