उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:जिले में कोरोना वार, पहुँचा 3000 के करीब,मृतकों की संख्या34

ब्रेकिंग:जिले में कोरोना वार, पहुँचा 3000 के करीब,मृतकों की संख्या34
सोनभद्र:जिले मे13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में अब तक
पाजिटिव मिले लोगों की संख्या 2983हो गई है। इसके अलावा पूर्व में संक्रमित मिले लोगों में से 28 मरीज रविवार को इलाज के बाद स्वस्थ भी घोषित किए गए। स्वस्थ होने वालों की संख्या 2670 हो गई है जबकि 266 एक्टिव मामले हैं।
संक्रमित मिले मरीजों में से चार की मौत सोनभद्र और 30 अन्य की मौत दूसरे जिलों में हुई है