उत्तर प्रदेश
_ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त_

_ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त_
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)थाना अनपरा अंतर्गत ककरी परियोजना मेन द्वार पर लोडिंग के लिये जा रही ट्रेलर संख्या- सीजी१५डीजे-७२९२ की चपेट में आया बाइक सवार कूद कर बचाई अपनी जान बाइक पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त पीड़ित ने सुरेन्द्र कुमार पुत्र वृहस्पत निवासी रेहटा, ककरी थाना अनपरा सोनभद्र, ककरी खदान में कार्य कर वापिस अपने गृह को रात्रि
तकरीबन ९:००बजे आ रहा था कि ककरी परियोजना मेन द्वार पर बाइक सवार को टक्कर मार दिया बाइक सवार ने कूदकर बचाई अपनी जान आनन-फानन में तत्काल इसकी सूचना चौकी बीना को दिया मौके पर
प्रसाशन पहुँच कर ट्रेलर व बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई की जा रही है।_