*_विद्युत बहाली को लेकर युवा विस्थापित सेवा समिति ने अनपरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन_*

*_विद्युत बहाली को लेकर युवा विस्थापित सेवा समिति ने अनपरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन_*
_सोनभद्र-अनपरा
उमेश कुमार सिंह ,,,युवा विस्थापित सेवा समिति ने विद्युत बहाली को लेकर अनपरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन समिति के अध्यक्ष सीतासरन गुप्ता ने कहा कि डिबुलगंज विस्थापित पुर्नवास क्षेत्र में पूर्व की भांति तत्काल विद्युत बहाल नही की जाती हैं।तो अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक का आवास को घेराव के लिए बाध्य होंगे।जिसकी जिम्मेदारी अनपरा मुख्य महाप्रबंधक व विद्युत वितरण के अधिकारियों एवं साशन प्रसाशन की होंगी।विद्युत आपुर्ति ठप्प है जिस कारण ग्रामीणों को रात अन्धेरे मे गुजारना पड रहा है। डिबुलगंज सब स्टेशन से चालीस घण्टे बाद भी आपुर्ति नही चालू हो सका जिस बावत डिबूलगंज विस्थापितों मे आक्रोश है।जिला प्रशासन की विद्युत आपूर्ति की तैयारी की हवा निकल गयी मौके पर उपस्थित युवा विस्थापित सेवा समिति के सुरेन्द्र गुप्ता, अवधेश जायसवाल,कृष्णा यादव, एडवोकेट अजय कुमार,विजेन्द्र सोनी, जितेंद्र गुप्ता,संजय जायसवाल उर्फ बादशाह लिमिटेड,आदि सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।