नारी उत्थान की दिशा में महिला सशक्तिकरण संस्था ने उठाया बेड़ा।

(जूही खान “क्राइम जासूस”पिपरी)
पिपरी (सोनभद्र) शनिवार, 17 अक्टूबर को आदिवासी, ग्रामीण एवं गरीब महिलाओं को भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने हेतु तथा महिलाओं को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिपरी की महिलाओं ने “महिला सशक्तिकरण संस्था” के प्रधान कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया।जिसमें नगर एवं आस-पास की तमाम महिलायें सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति दर्ज करायीं।
आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर संस्था ने सिलाई प्रशिक्षण, नृत्य प्रशिक्षण एवं ब्यूटी पार्लर हेतु महिला प्रशिक्षण का शुभारंभ कर दिया। प्रधान कार्यालय (महिला सशक्तिकरण संस्था) का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्वान्चल पत्रकार एकता समिति के जिला महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता हृदयेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने फीता काटकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुनीता द्विवेदी, सुरेन्दर कौर,रूबी यादव,नसरीन, कविता, आराधना सक्सेना,शालिनी श्रीवास्तव, धर्मेश नृत्य प्रशिक्षण के महागुरु बलवीर सिंह एवं समस्त पदाधिकारी सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।