सरकार के गाइडलाइन पर मनाए चेहल्लुम का पर्व : सीओ

सरकार के गाइडलाइन पर मनाए चेहल्लुम का पर्व : सीओ
सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित कस्बा चौकी परिसर में बुधवार को सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आगामी चेहल्लुम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय व अन्य व्यवसायियों के साथ हुई गोष्टी जिसमें सिटी शिवराज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार चेहल्लुम पर्व मनाया जाएगा वही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग वह मार्क्स का प्रयोग अनिवार्य है इसको देखते हुए जिलाधकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पर्व मनाए आप लोग किसी भी प्रकार का निर्देशों का उल्लंघन ना हो पाए इसकी विशेष ध्यान रखते हुए कार्य किया जाए वही सिटी सीओ द्वारा कोतवाली प्रभारी
निरीक्षक अंजनी राय व कस्बा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को कड़े दिशा निर्देश देते हुए बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में चालू पर्व को लेकर गंभीरता से ड्यूटी चार्ट बनाकर संबंधित हों को दिशा निर्देश दें जिससे कि किसी प्रकार से कोई उल्लंघन ना हो पाए सरकार द्वारा मिले गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाया जाए। इस मौके पर मुस्ताक खान, इमरान खां, रोशन खान, हिदायतुल्ला खान ,मैनुद्दीन सिद्धकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।