उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::जिले में कोरोना का कहर जारी,41नए मामले,मृतकों की संख्या 39

ब्रेकिंग::जिले में कोरोना का कहर जारी,41नए मामले,मृतकों की संख्या 39
सोनभद्र:कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की बुधवार को मौत हो गई। इनमें एक संक्रमित मरीज
की मौत जिला अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर से वाराणसी ले जाते समय रास्ते में और
जबकि दूसरे की मौत घर से इलाज के भर्ती करने के लिए लाते समय रास्ते में हुई। उधर जिले में 41और
संक्रमित मिलने से कोरोना पाजिटिव मिले लोगों की संख्या 3093 हो गई है। इसके अलावा पूर्व य्में संक्रमित मिले लोगों में से 21 मरीज बुधवार को इलाज के बाद स्वस्थ भी घोषित किए गए। अब
स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2760 हो गई है। बुधवार को 35 और कोरोना संक्रमित मिलने पर जिले में एक्टिव मामले में 253 हो गए हैं।संक्रमित मिले मरीजों में से नौ की मौत सोनभद्र और 30 अन्य की मौत दूसरे जिलों में हुई है।