उत्तर प्रदेश
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”का स्टिकर चस्पा कर योजना के बारे में विस्तार से किया गया प्रचार प्रसार

“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”का स्टिकर चस्पा कर योजना के बारे में विस्तार से किया गया प्रचार प्रसार
सोनभद्र::आज दिनांक 08-10-2020 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय डॉ0 अमित पाल शर्मा ने कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्टिकर चस्पा कर इस योजना के बारे में विस्तार से प्रचार प्रसार किये जाने का निर्देश दिया तथा कहा कि समाज में बेटियों
को न सिर्फ सुरक्षा प्रदान की जाय बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें , जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ0 अमरेन्द्र पौत्स्यायन के निर्देश के क्रम में महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतू यति सिंह जिलासमन्वयक श्रीमती सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा
द्वारा अन्य कार्यालयों में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्टिकर चस्पा करते हुए जन मानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया!