बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, 4 घायल

बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, 4 घायल
घोरावल(पी डी)आज शाम स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घोरावल फुलवारी मार्ग पर पास लेने के दौरान बाइक अनियंत्रित हुई। जिस पर सवार बालक समेत चार लोग गिरकर घायल हो गए। इस हादसे में दो महिलाओं को गंभीर चोट आई। घायल अशोक (20) उसकी भाभी सुशीला (21), माता गुलवासी (50) तथा भांजा किशोर भारती (6) को एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अशोक ने बताया कि उन सभी का घर ढोलो गांव में है। घर से स्वजनो का दवा कराने के लिए घोरावल बाजार आ रहे थे। बीच रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही पिकप से पास लेने के दौरान साइड से पिकप टच कर दिया जिससे बाइक अनियंत्रित हुई सभी लोग गिरकर घायल हो गए। इस दुर्घटना में सुशीला को हाथ तथा पैर में गंभीर चोट लगी। वहीं गुलवासी के सीना तथा घुटना में गंभीर चोट आई है। चिकित्सकों ने दोनों घायलों को एक्स-रे एडवाइज किया और प्राथमिक उपचार किया गया। इसके अलावा अशोक तथा किशोर भारती को मामूली चोट आई। अशोक ने बताया कि उधर घटनास्थल से भाग रहे पिकप को ग्रामीणों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस ने पकड़ लिया।