एसडीएम जैनेंद्र सिंह की पुत्री स्मिता सिंह ने देश की प्रतिष्ठा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

एसडीएम जैनेंद्र सिंह की पुत्री स्मिता सिंह ने देश की प्रतिष्ठा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
घोरावल(पी डी):घोरावल एसडीएम जैनेंद्र सिंह की होनहार पुत्री स्मिता सिंह ने देश की प्रतिष्ठा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्मिता सिंह ने क्लेट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 498 वीं रैंक, जबकि ओबीसी में 47 वीं रैंक प्राप्त कर जनपद के नाम रोशन किया है। इस परीक्षा को निकालने के बाद वह देश के चुनिंदा 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज से कानून की पढ़ाई करेंगी। विधि सेवा से देश सेवा करना चाहती है। स्मिता घोरावल उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री है। अपनी सफलता का श्रेय वह माता पिता व शिक्षकों को देती हैं। उनके सफलता पर तहसीलदार विकास पांडेय, दी घोरावल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रयाग दास,तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष जय सिंह, पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राम अनुजधर द्विवेदी,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, राजेंद्र अग्रवाल मानव, अमरेश चंद्र, अभिषेक गुप्ता, हरि प्रकाश वर्मा,विजय अग्रहरि इत्यादि ने स्मिता की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।