उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सोनभद्र, 21 लाख के शराब के साथ तस्कर को एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

वली अहमद सिद्दीकी,/ असोक मद्देशिया,

सोनभद्र, 21 लाख के शराब के साथ तस्कर को एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार सोनभद्र एसओजी टीम व चोपन पुलिस ने 21 लाख की शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को सूचना प्राप्त हो रही थी कि अवैध शराब सोनभद्र के रास्ते से बिहार ले जाकर बेचा जा रहा है इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप सिंह चोपन एसएचओ नवीन तिवारी एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी चोपन एसआई अवधेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई की चोपन में बनछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु मौजूद थे जरिए मुखबीर द्वारा सूचना मिलेगी एक तस्कर द्वारा ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार ले जाने वाला है यह सूचना पर कार्रवाई करते हुए  चोपन मार्ग पर मधुरम ढाबा के पास ट्रक को रोका जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध शराब हरियाणा के सोनीपत से बिहार ले जाना था इसके एवज में अच्छा पैसा मिलता है पकड़े गए तस्कर का नाम मनजीत सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी रतौली आया ना औरैया है कुल 260 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है जिसकी कीमत 21 लाख है ट्रक को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है 21 लाख के अवैध शराब का खुलासा करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी प्रवीण सिंह चोपन एसएचओ नवीन तिवारी एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी  सरोजम्मा सिंह कांस्टेबल जगदीश मौर्य जितेंद्र पांडे वीरेंद्र कुशवाहा हरिकेश यादव रितेश पटेल सौरभ राय प्रकाश सिंह रामाश्रय यादव विवेक दुबे शामिल थे इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने ₹25000 नगद पुरस्कार से टीम को नवाजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button