उत्तर प्रदेश

*बीना:मुख्य महाप्रबंधक ने मृतक की पत्नी को क्षतिपूर्ति के तौर पर ८,७३८८० रूपये का चेक प्रदान किया*

*बीना:मुख्य महाप्रबंधक ने मृतक की पत्नी को क्षतिपूर्ति के तौर पर ८,७३८८० रूपये का चेक प्रदान किया

_सोनभद्र-(उमेश कुमार सिंह) थाना शक्तिनगर अंतर्गत क्षेत्र बीना एनसीएल खदान परियोजना सीआईएस कैम्प में दिनांक ०७-१०-२०२० को जिराफ के माध्यम से बिजली दुरुस्त का कार्य कर रहा भगवानदास पुत्र छोटू खरवार उम्र२४वर्ष निवासी रेहटा थाना अनपरा सोनभद्र उसी वक्त बिजली कर्मी ऊपर से नीचे गिरने से गम्भीर घायल हो गया उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गयी। पीड़ित परिवार ने एनसीएल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये।उच्चस्तरीय जाँच की मांग करते हुये। मृत परिवार को एक नौकरी और उचित मुआवजा की मांग करते बीना मुख्य महाप्रबंधक के अफ़ीस के सामने धरने पर बैठ गए।

एनसीएल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को किसी प्रकार का सहयोग व क्षतिपूर्ति नहीं दी जा रही थी। आठ घण्टे सांकेतिक विरोध के बाद एनसीएल प्रबंधन ने झुका प्रबन्धन ने स्थानीय प्रशासन की मौजदुगी में मृतक के परिजनों को ८ लाख ७३हजार ८८०रुपए का चेक क्षतिपूर्ति के तौर पर व ₹५०००० कैश अंत्येष्टि हेतु दिया इसके अतिरिक्त मृतक के परिवार के जीविका पार्जन हेतु उसकी पत्नी को संविदा पर नौकरी देने की घोषणा की।_

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button