उत्तर प्रदेश
जिला बदर के आदेश के उल्लंघन में हुई गिरफ्तारी

जिला बदर के आदेश के उल्लंघन में हुई गिरफ्तारी
अभी कुछ दिनों पहले ही जिला अधिकारी महोदय द्वारा इस व्यक्ति को गुंडा एक्ट व अन्य मामलों में जिला बदर किया गया था
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक नगर के निर्देशन मे अपराधियों गुण्डों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे शुक्रवार को 9:30 बजे सुबह प्रीतनगर चोपन से मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने पर 01नफर अभियुक्त विनोद कुमार तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी निवासी प्रीतनगर थाना चोपन जिला सोनभद्र उम्र 50 वर्ष को कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार यादव व का.प्रमोद कुमार यादव द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.स.270/2020 धारा 10 गुण्डा अधि.पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया|