उत्तर प्रदेश
उचक्कों ने महिला के गले से छीना चेन,उच्चके फरार

उचक्कों ने महिला के गले से छीना चेन,उच्चके फरार
सोनभद्र:ओबरा के मुख्य बाजार मेंआज शाम महिला के गले से चेन छिनैती की घटना हो गई घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
परियोजना में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत रोहित बिद की मां कमलावती देवी एक अन्य महिला के साथ बाजार में घूमने गई थीं। जब वह सुभाष तिराहे से थाना बाजार रोड की ओर बढ़ीं तभी सामने से
आए बाइक सवार युवकों ने उनकी गल्ले से चेन छीन ली। जब हो -हल्ला करतीं तब तक उचक्के फरार हो गए। तत्काल घटना की सूचना ओबरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे ओबरा थाना प्रभारी शैलेश कुमार एवं कस्बा चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह ने मौके पर पहुचकर जानकारी ली सीओ ओबरा भास्कर वर्मा ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पीड़ित महिला ने बताया कि चेन की कीमत करीब 72हजार रुपये है