उत्तर प्रदेश

बहुजन नायक मसीहा कांशी राम साहब का मनाया गया 14वां परिनिर्वाण दिवस

बहुजन नायक मसीहा कांशी राम साहब का मनाया गया 14वां परिनिर्वाण दिवस

सोनभद्र::आज दिनांक 9 अक्टूबर 2020 को बहुजन नायक मसीहा मान्यवर कांशी राम साहब जी का 14वां परिनिर्वाण दिवस जिला कार्यालय बसपा पर माननीय नरेंद्र सिंह कुशवाहा जी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गुड्डू राम चमार साहब जी रहे
विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सत्यनारायण जैसल पूर्व विधायक सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल माननीय रामबिचारगौतम साहब सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल माननीय बी सागर साहब पूर्व जिला अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल माननीय निशांत कुशवाहा साहब सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल माननीय शिवनारायण खरवार सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला अध्यक्ष कमलेश्वर ने किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने मसीहा कांशी राम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मसीहा कांशी राम जीने जीवन पर्यंत दलित पिछड़ा समाज को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे

आज हम सभी नीले झंडे के नीचे माननीय बहन जी के अगुवाई में दलित पिछड़ा और सर्व समाज के लिए अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं मसीहा मान्यवर कांशी राम साहब ने बहुजन समाज पार्टी बनाकर पूरे देश में दबे कुचले समाज के लिए एक प्लेटफार्म दिया है जहां मान सम्मान सम्मान स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी जाती है धन्य हो मसीहा मान्यवर कांशी राम साहब जिन्होंने ऐसे समाज का निर्माण किया जहां पर कोई छोटा बड़ा नहीं जहां भाईचारा है आपस में एक दूसरे में प्रेम है बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुश्री बहन कुमारी

मायावती जी चार बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रही बहन जी का कार्यकाल मैं शासन व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती थी अपराध का नामोनिशान नहीं रहता था और सभी समाज के लोगों को मान सम्मान मिलता था और बहन बेटियों की सुरक्षा भी दिखाई देती थी आधी रात को भी माताएं बहने निर्भीकता से आती जाती थी वह भी यह महसूस करती थी कि बहन जी का शासन है और डर नाम की चीज नहीं किसान मजदूर व्यापारी नौजवान भी खुशहाल थे शिक्षा व्यवस्था भी अच्छी थी बेरोजगारी नहीं थी मसीहा मान्यवर कांशी राम साहब का जितना प्रशंसा किया जाए वह कम है कांशी राम साहब हम सभी बहुजन समाज के दिलों में सदैव अमर रहेंगे और मसीहा की तरह पूजे जाते रहेंगे विशिष्ट अतिथि माननीय सत्यनारायण जैसल साहब पूर्व विधायक सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल ने कांशी राम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहब ने देश के कोने कोने तक साइकिल चलाकर बहुजन समाज को जगाने का कार्य किया तब जाकर 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की दलित समाज को पिछड़ा समाज को सर्व समाज को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे आज बहुजन समाज पार्टी भारत की तीसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी सर्व समाज के लोग जानते हैं कि बिना बहुजन समाज पार्टी के सत्ता में आए सर्व समाज का भला नहीं होने वाला है बहुजन समाज पार्टी निष्पक्ष रुप से समाज के लोगों का भला करती है सभी लोगों को रोजगार नौकरी शिक्षा बिजली पानी खाद बीज भोजन सामग्री आवास आदि व्यवस्था देने का कार्य करते हैं बहुजन समाज पार्टी कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है अध्यक्षता कर रहे माननीय नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व

सांसद जीने कहां कि मसीहा मान्यवर कांशी राम साहब करोड़ों करोड़ों दलितो शोषितो के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे कांशी राम साहब आज दलित पिछड़ा समाज को वोट की कीमत व अधिकार बताने समझानेका कार्य मान्यवर कांशी राम ने किया जिसके बलबूते पर आज सरकारें बनती और बिगड़ती गरीब से गरीब आदमी अपने वोट की कीमत को पहचानता है और सबसे पहले खड़ा होकर और डालता है धन्य हो मसीहा मान्यवर कांशी राम साहब जिन्होंने ऐसे समाज को जगाने का कार्य किया जिन समाज को हक अधिकार से दूर रखा जाता था कांशी राम साहब आपकी नेक कमाई आपने सोती कौम जगाई बारी बारी से सभी वक्ताओं ने मसीहा मान्यवर कांशी राम साहब के जीवन पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button