Breaking::जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो का मिलने का सिलसिला जारी,31नए मामले, मृतको की संख्या 40

Breaking::जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो का मिलने का सिलसिला जारी,31नए मामले, मृतको की संख्या 40
सुबह टहलने वाली की बढ़ी तादाद रॉबर्ट्सगंज नगर के
विकास नगर कालोनी,काशीराम आवास व कचहरी रोड पर बढ़ी तादाद में सुबह टहलने वाली की संख्या
प्रशासन ने सुबह टहलने वालो पर नही लगाई रोक तो बढ़ी तादाद में बढ़ सकते है कोरोना संक्रमित मरीज
सुबह टहलने वालो में किसी को नही है डर बिना मास्क,सोशल डिस्टेंस का नही हो रहा है पालन
सोनभद्र::कोरोना संक्रमित एक मरीज की कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए ले जाते समय शुक्रवार को मौत हो गई जबकि 31लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
आई है। अब संक्रमित मिले लोगों की संख्या 3152 हो गई है। पूर्व में संक्रमित मिले लोगों में से 27 मरीज
स्वस्थ घोषित किए गए। अबतक 2832 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मामले 249 हैं।
संक्रमित मिले मरीजों में से 10 की मौत सोनभद्र और 30 अन्य की मौत दूसरे जिलों में हुई है।