उत्तर प्रदेश

नौजवानों को कांग्रेस में दिख रहा अपना भविष्य- आशु

नौजवानों को कांग्रेस में दिख रहा अपना भविष्य- आशु
1- घोरावल विधानसभा के मधुपुर में करीब 1 दर्जन से युवाओं ने ली युवा कांग्रेस की सदस्यता
2- बेरोजगार युवा महसूस कर रहा अपने को असुरक्षित
3- जनपद सोनभद्र में निजी कंपनियां नहीं दे रही स्थानीय युवाओ को वरीयता
सोनभद्र::आज दिनांक 10-10-2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र की बैठक सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर घोरावल विधानसभा के मधुपुर में हुई, जहां पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने युवाओं से वार्तालाप किया जिसमें युवाओं ने कहा कि वर्तमान समय में उनका भविष्य अधर में है जहाँ एक तरफ निजी करण हो रहा है वहीं दूसरी ओर नौकरियां बढ़ने के अलावा कम होती जा रही हैं और जिन्हें नौकरी मिल भी रही है उसमें भी सरकार 10 तरह के नियम कानून बना रही है । सोनभद्र के अंदर स्थानीय निजी कंपनियों द्वारा यहां के गरीब /आदिवासी, आम –जनमानस के युवाओं को स्थान नहीं मिल रहा है इसको लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में युवा परेशान है इस समय कॅरोना महामारी में जहां एक ओर लाखों कंपनियां बंद हुई , करोडो युवा बेरोजगार हुए वहीं दूसरी ओर इस समय युवाओ को नौकरियां नहीं मिल रही है, वहीं तमाम युवाओं की नौकरी जा चुकी है। करोड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं और जहां एक ओर युवा दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है वहीं वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को लेकर कोई भी स्थाई योजना नही लाई जा रही है ।ये कहा गया हैं कि
‘ जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है ‘ वाकई इस विषय पर सरकार को सोचना चाहिए कि उनका भविष्य अधर में है । वर्त्तमान में कॅरोना महामारी की स्थिति ये हो चुकी है की अब प्रतिदिन 70 हजार के ऊपर नए केस आते हैं और अभी तक इसकी वैक्सीन को लेकर कोई भी सही अपडेट सामने नहीं आया है , कब तक वैक्सीन आएगी और सभी चीजें नॉर्मल स्थिति में कब होंगी इस विषय पर सरकार कोई बात नहीं कह रही है । वर्तमान समय में नौजवान/ बेरोजगार सब बाकी पार्टियों से हटकर कांग्रेस की ओर देख रहे हैं उन्हें अपना भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित नजर आ रहा है ,आज करीब 1 दर्जन युवाओं ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

और युवाओं के हक की लड़ाई लड़ने की बात भी कही । आशू दुबे ने कहा कि सरकार को युवाओं के भविष्य को देखते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए और ऐसी रणनीति बनाना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा युवाओ/ बेरोजगारों को नौकरी मिल सके। वही युवा कांग्रेस रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि देश का युवा दर-दर की ठोकर खा रहा है , जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार को इस विषय पर जरूर सोचना चाहिए । मुख्य रूप से युवा कांग्रेस सदस्यता ग्रहण करने वालो में रजनीश कुमार,अरविंद मोदनवाल ,नयन कुमार , अब्दुल ,राकेश मौर्य ,अभिषेख जायसवाल ,नरेश मौर्य,अंकित ,अर्जुन मोदनवाल,टिंकू,सत्य प्रकाश ,रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस विधानसभा रॉबर्ट्सगंज महासचिव सीतला सिंह पटेल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button