अपडेट::एनटीपीसी परियोजना में कार्य के दौरान फ्लैश ओवर होने से तीन श्रमिक झुलसे एक कि हालात गम्भीर

अपडेट::एनटीपीसी परियोजना में कार्य के दौरान फ्लैश ओवर होने से तीन श्रमिक झुलसे एक कि हालात गम्भीर
शक्तिनगर(वीके राम)एनटीपीसी सिगरौली विद्युत गृह में शनिवार को दोपहर में पांच सौ मेगावाट स्विच गियर में कार्य कर रहे थे।इसी दौरान ब्रेकर से फ़्लैश ओवर हो गया।जिसकी चपेट में आने से तीन संविदा श्रमिक झुलस गए।घटना से पावर प्लांट के अधिकारियों में मचा हड़कम्प
घटना में झुलसे तीनों संविदा श्रमिकों को परियोजना के संजीवनी चिकित्सालय में लाया गया,जीईएस संस्था में कार्यरत नूर हसन पुत्र अब्दुल कलाम निवासी एनसीएल खड़िया की स्थित गंभीर होने पर उसका प्राथमिक
उपचार कर चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।अन्य दो श्रमिक शिव प्रसाद साहू निवासी गहिल गढ़ सिगरौली एवं छोटेलाल साहू निवासी बेलौजी मध्य प्रदेश का इलाज परियोजना चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीडब्ल्यू पैनल में बस आइसोलेटेड था। जिसके ब्रेकर में काम चल रहा था। अचानक फ्लैश ओवर की घटना किन कारणों से हुई जिसकी विस्तृत जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। घटना से परियोजना को काफी क्षति होने की संभावना जताई जा रही है। परियोजना के पीआरओ आदेश कुमार पांडेय ने बताया कि
सीडब्ल्यूएस बस में तकनीकी कारणों से फ्लैश ओवर हो गया। जिससे तीन लोग घायल हो गए हैं। उनका उपचार चल रहा है।आनन फानन में परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने में जुट गये।_