शिक्षकों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन, समयावधि बढ़ाने की रखी मांग

शिक्षकों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन, समयावधि बढ़ाने की रखी मांग
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अटेवा ब्लॉक इकाई द्वारा शिक्षकों को कायाकल्प सम्बंधित आ रही समस्याओं के मद्देनजर खण्ड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें कायाकल्प के कार्यों में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर समयावधि बढ़ाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी में छात्रों को विद्यालय में मनाही है। तब तक प्रशासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में बेहतर व्यवस्था हेतु इस अवधि में कायाकल्प सम्बन्धी कार्य कराया जा रहा है जिससे विद्यालय में बच्चों के आने पर उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सके। कायाकल्प कार्य कराने की समयावधि आठ अक्टूबर थी परंतु श्रमिकों, पलम्बरों की कमी के वजह से कई विद्यालयों में अभी तक कार्य सम्पूर्ण नही हो पाया है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को
ज्ञापन सौंप उक्त कार्यों की समयावधि बढ़ाने की मांग की है। जिससे विद्यालयों में कायाकल्प सम्बन्धी कार्य पूर्ण हो सके। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष शिवशंकर, उपाध्यक्ष सौरभ कार्तिकेय, राजेश सिंह, राजेश बैस, दिवाकर तिवारी, अखिलेश सिंह,श्याम नारायण सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।