उत्तर प्रदेश

आपूर्ति बाधित होने पर बिजली घर में कार्यरत कर्मचारी को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी

आपूर्ति बाधित होने पर बिजली घर में कार्यरत कर्मचारी को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी 

सोनभद्र -रावर्ट्सगंज 33/11 केवी विधुत उपकेंद्र पसही में एस .एस ओ.परिचालक को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर विधुत आपूर्ति शुरू कराने के लिए एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी उपकेंद्र पर कार्यरत कर्मचारी प्रमोद जायसवाल की एक न सुनी उपकेंद्र में 09/08/2020 रविवार रात समय तकरीबन

8:00 रात्रि को दबंगों ने परिचालक को पिस्तौल सटा कर व गली-गलौज करने लगा जब कर्मचारी ने विरोध करने लगा तो उसने जाते-वक्त जान से मारने की धमकी भी दी डाली पीड़ित कर्मचारी ने रावर्ट्सगंज थाने में एक यक्ति पर नामजद परमानंद राय पुत्र पप्पू राय निवासी ग्राम पगिया थाना करमा जनपद सोनभद्र और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। ये दोनों व्यक्ति दबंग व सरहंग किस्म के है इनसे मेरी जान-माल की सुरक्षा की जाए उपकेन्द्र परिचालक प्रमोद जायसवाल ने बताया कि पसही गांव में आरोपितों ने तुरंत बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए कहा। कर्मचारियों ने तकनीकी दिक्कत बताते हुए बिजली सुचारु करने से इन्कार कर दिया। इस पर दोनों युवक भड़क गए और उन्होंने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। प्रमोद ने कहा ऐसे में हम विधुत बहाल नही कर सकते हैं उक्त व्यक्ति ने पिस्तौल दिखा कर धमकी दी कि विधुत बहाल नही हुआ तो तुम्हें गोली मार देंगे पीड़ित डरा-सहमा अपने गृह चला आया और परिवारजनों ने अपने बेटे की दिमाकी सन्तुलन खराब होते देख आनन-फानन में अपने नजदीकी सयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज अनपरा में दवा ईलाज कराया जा रहा हैं दबंगों की धमकी से पीड़ित समेत परिवार सदमे में है थाने में लिखित तहरी देने के चार दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होना यूपीपीसीएल टीजी टू के यूनियन अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने घोर निंदा की है और कहा कि अबिलम्ब दोषीयो को

गिरफ्तार नही किया गया तो हड़ताल के लिए बाध्य होंगे घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। आरोपित इससे पहले भी कई बार बिजली अधिकारियों के साथ बदसलूकी और जान से मारने की धमकी दे चुका हैं थाने से दोषी पर अभीतक कोई कार्यवाही नहीं होने से असंतुष्ट होकर पीड़ित ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश शासन से गुहार लगाया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button