दुद्धी उपखण्ड क्षेत्र में 2.3 लाख विद्युत बिल जमा,41 समस्याओ का निस्तारण

दुद्धी उपखण्ड क्षेत्र में 2.3 लाख विद्युत बिल जमा,41 समस्याओ का निस्तारण
दुद्धी(रवि सिंह)निजीकरण का फैसला तीन महीने तक टलने के बाद विद्युत विभाग में हड़कम्प मच गई है।शासन द्वारा विद्युत बिल वसूली बढ़ाने के निर्देश के बाद विद्युत विभाग एक्शन में आ गयी है और गांव गांव में कैम्प लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत बिल वसूली विद्युत विच्छेदन व आरसी जारी करने का क्रम युद्धस्तर पर जारी है।दुद्धी उपखण्ड के अंतर्गत आज चेतवामोड़ बीजपुर व बिडर गांव में कैम्प लगी जहाँ करीब 2 लाख 30 हजार विद्युत बिल की वसूली हुई और 13
बकायेदारों के कनेक्शन कटे कैम्प के दौरान 41 विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। विद्युत उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से बकाए विद्युत बिल जमा करे और विच्छेदन से बचे।उन्होंने बताया कैम्प गांव गांव में लगाया जायेगा इस दौरान टीम घर घर जा कर विद्युत कनेक्शन व बाईपास चेक करेगी।