उत्तर प्रदेश
जुआ खेलते तीन धराये

जुआ खेलते तीन धराये
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवटा गांव में पुलिस ने जुआ खेलते हुए जुआड़ियों को पकड़ा और उन पर कार्यवाही की गई। उप निरीक्षक शिवचरण चौहान ने बताया कि नगर से सटे हुए केवटा गांव में पोखरे के समीप शनिवार की शाम जुआड़ियों का मजमा लगा था। मौके पर इंद्रजीत तथा इंदल यादव निवासीगण केवटा तथा सिरसाई के रहने वाले कमला राम को पुलिस ने पकड़ा।
