मजदूरी का पैसा मांगने पर ठेकेदार ने मजदूरों को पीटा

मजदूरी का पैसा मांगने पर ठेकेदार ने मजदूरों को पीटा
-::सदर कोतवाली के नवीन सब्जी मंडी में नाली इंटरलॉकिंग व गोदाम निर्माण कार्य मे कार्यरत पांच है सौ मजदूर
सोनभद्र:सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन सब्जी मंडी में रविवार दोपहर बात ठेकेदार द्वारा कार्य कर रहे लेबरों को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल वही मजदूरों ने बताया कि मजदूरी मांगने पर ठेकेदार अपने साथ कुछ साथियों के साथ आए हुए लाठी डंडे से हम लोगों को मारने पीटने लगे वही घायल बालाजी 35 वर्ष पुत्र सोमनाथ पइका गांव निवासी कमरुद्दीन 25 वर्ष पुत्र
यूनुस शरीफ रायपुर निवासी वाह मुन्ना हरिजन 45 पुत्र गिरजा रायपुर थाना क्षेत्र के रइया गांव निवासी ने बताया कि हम लोगों द्वारा कुल लगभग 500 मजदूरों के साथ मिलकर नवीन सब्जी मंडी में नाली इंटरलॉकिंग सहित भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसके ठेकेदार बनारस के रहने वाले हैं जिनसे हम मजदूर अपनी मजदूरी मांगा गया तो उनके द्वारा आजकल आजकल करते-करते कई महीने टाल दिया गया कई हजार बकाया होने पर जब आज हम लोगों ने उनसे पैसा लेने को कई बार फोन किया तो ठेकेदार महोदय अपने कुछ साथियों के साथ आए वह लाठी डंडे से हम लोगों को मारने पीटने लगे वही लाखों रुपए बकाया वही मारपीट के बाद से मजदूरों ने कार्य बहिष्कार कर थाने पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार इस मौके पर तवर मुन्नी सलीम अंजनी सुकुमारी कमलेश जवाहिर बबलू छलेसर राहुल सोनम गुड़िया मंगरु रमेश पंकज कल्लू आज दर्जनों श्रमिकों ने ठेकेदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन कर न्याय की लगाई गुहार।
मामले में कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में सुलह समझौता कर लिए हैं