मुर्धवा मिश्रा गली के सडक मरम्मत हेतू विभाग को मिला फण्ड!

juhi khan
मुर्धवा मिश्रा गली के सडक मरम्मत हेतू विभाग को मिला फण्ड!
सोनभद्र मुर्धवा लम्बे समय से खराब पडी संडक जो मुर्धवा मिश्रा गली मे फण्ड के अभाव मे रूकी पडी थी जहा लोगो का आना जान दुर्लभ हो गया था!
जनता के कहने पर गांव प्रधान बजट न होने की बात कह कर टाल मटोल करते रहे ,जबकि बि०डी०ओ० ने सडक पर रिपोर्ट लगा रखी थी !
जिस सडक को लेकर जनता परेशान थी!
जो मुर्धवा स्थिती मिश्रा वाली गली 12फिट चौडी व1.5 किलोमीटर संडक बदहाल स्थिती मे था !जिसपर बच्चो और औरतो का चलना दुर्लभ हो गया था!
भाजपा युवा मोर्चा सदस्य सूरज ओझा ने इस समस्या को लेकर सोनभद्र जिला अधिकारी से लिखित अपने लेटर पैड के माध्यम से जानकारी दी !
युवा नेता ने बताया कि प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर सोनभद्र जिला अधिकारी ने विभाग को फण्ड मुहैया कराई और युवा नेता को जल्द से जल्द सडक काम लगने का आश्वासन दिया!