वन विभाग के जिमेदार अधिकारी खनन रोकने में निष्क्रिय साहब के कारनामो का चट्टी चौराहों पर बना जनचर्चा

वन विभाग के जिमेदार अधिकारी खनन रोकने में निष्क्रिय साहब के कारनामो का चट्टी चौराहों पर बना जनचर्चा
बिट वन दरोगा की मिलीभगत से क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन और वन भूमि पर कब्जा व निमार्ण
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र: जरहा वन क्षेत्र के जिमेदार वन अधिकारी के कारनामों पर उठ रहे सवाल आखिर क्षेत्र में खनन रोकने में क्यों है ना काम क्या सफेदपोश का दबाव या स्वयं का स्वार्थ इसके पीछे क्या है राज !
जरहा वन क्षेत्र में मौजूदा समय में नीमडाड,छुहियारी , डिघुल ,संकर घाट , राजमिलान नदी, बिछी नदी सहित अन्य स्थानो से खनन बेरोकटोक जारी । वन विभाग के कार्रवाई का खोल रहा है पोल कितना वन विभाग के जिमेदार अधिकारी व वन कर्मी कितना है सक्रिय शाम ढलते ही क्षेत्र में ट्रैक्टर, टिपर डम्फर से क्षेत्र के तमाम खनन माफिया खनन कर रात भर ऑर्डर के अनुसार चाहे निजी मकान हो या सरकारी विभाग जहा भी डिमांड रहती है धड़ल्ले से लोग अपने गंतव्य तक पहुंचाते हैं इश तरह खेल को देते हैं अंजाम और वन विभाग के बिट दारोगा व कर्मी रोड पर खड़ा होकर ड्यूटी निभाते हैं सूत्रों के अनुसार वन दारोगा के कारनामों पर प्रकाश डालें तो क्षेत्र में चाहे खनन करना हो या वन भूमि पर कब्जा साहब से मिलकर सब काम कराते हैं साहब के चहेता दारोगा की कारनामा इस समय क्षेत्र के चट्टी चौराहों पर जन चर्चाओं में व्याप्त है रात में वन विभाग के अधिकारी के नाम पर खनन कर्ताओं से सुविधा शुल्क से लेकर साहब के शानो शौकत की व्यवस्था का जुगाड़ इनके जिमें रहता है क्षेत्र में खनन माफियाओं को लोकेशन से लेकर उनकी सुरक्षा तक की जिम्मेदारी निभा रहे है इतना ही नहीं दारोगा के आदेश पर साहब के आवास पर खनन करता साहब के लिए
देशी मुर्गा ,मटन व अन्य व्यवस्थाओं में हाजिर रहते है जो खनन करता साहब के आदेशों का पालन नहीं करते और सुविधा शुल्क नहीं देते उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के नाम पर कोरम पूरा की जाती है क्षेत्र में वन भूमि के कब्जे का मामला हो या खनन माफियाओं का बेरोकटोक खेल खेला जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी का कथन रहता है कि सीमांकन का कार्य कराया जा रहा है लेकिन अवैध खनन व कब्जा क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहा साहब को मेन रोड पर का भी अवैध वन भूमि पर कब्जा साहब को नहीं दिखता इस संदर्भ में रेंजर जहीर मिर्ज़ा से सेल फ़ोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के ग्राम सभा जमीनों पर लोग कब्जा करते होंगे उसमें हम कुछ नहीं कर सकते खनन के बारे में उन्होंने किनारा करते हुए बताया कि रिहंद जलाशय से भू राजस्व विभाग से खनन करते होंगे वन विभाग में खनन हो रहा है तो हम कार्रवाई करेंगे और साहब की सेवा के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोग आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं साहब को वन भूमि व वन क्षेत्र में खनन होता भी इनकी जानकारी से पड़े हैं