बच्चों की लड़ाई में एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज होने के बाद महिला की जलकर मौत

जूही खान की रिपोर्ट,
आगरा. आगरा के पुष्पांजलि ईको सिटी कॉलोनी में बच्चों की लड़ाई में एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज होने के बाद महिला की जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पुष्पांजलि ईको सिटी कॉलोनी में बच्चों की मामूली लड़ाई ने गंभीर रूप ले लिया. कॉलोनी में रिटायर फौजी के बच्चों का झगड़ा पड़ोस में साथ खेल रहे बच्चों से हो गया. इस पर फौजी के परिवार पर एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करा दिया गया. बताया जा रहा है कि इस बात से परेशान रिटायर फौजी की पत्नी थोड़ी देर बाद आग की लपटों से घिरी मिली. आग बुझाने के बाद परिजन तुरंत हॉस्पिटल ले गए. वहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले में परिजनों ने पड़ोसियों पर महिला को जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है.
मामले में पुलिस ने बताया की शुक्रवार को ताजगंज क्षेत्र के पुष्पांजलि ईको सिटी कॉलोनी में सेना के सेवानिवृत्त हवलदार अनिल राजावत के सात वर्षीय जुड़वां बच्चे पड़ोसियों के बच्चों के साथ खेल रहे थे. अनिल की पत्नी संगीता रजावत दूध लेने गई थीं. इस दौरान अनिल के बच्चों का पड़ोस के ही भरत खरे के बच्चों से लड़ाई हो गई. मारपीट के दौरान भरत के बेटे को चोट लग गई. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. भरत ने अनिल रजावत और उनके परिवार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तरत केस दर्ज करा दिया.