केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदशर्न

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदशर्न
सोनभद्::केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ पेश किए गए बिल ,युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी,मजदूरों ,महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार,बिगड़ती कानून ब्यवस्था के खिलाफ सोनभद्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ौली चौराहे के समीप जिला सचिव शत्रुंजय मिश्रा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर सरकार को कोसा।
इस दौरान उपाध्यक्ष अरविंद सिंह व कमलेश ओझा ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की समस्यओं को अनदेखा कर रही है, किसानों फसलों का उचित मूल्य नही मिल पाता है।
जिला सचिव शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार जब से बनी है लगातार बेरोजगारी का दर बढ़ रहा है, मजदूरों को रोजगार नही मिल पा रहा है। तमाम कल कारखाने होने के बाद भी जनपद के युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे है।
शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि लकड़ाऊं के बाद से आर्थिक मंदी बहुत तेजी बढ़ रहा है। रोजगार व ब्यवसाय चौपट है।पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नामवर कुशवाहा व प्रमोद पांडेय ने कहा कि सरकार में अपराध चरम पर है। महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नही है।इस मौके पर जिलासचिव राजबली पांडेय,लल्लू राम पांडेय, सालिग्राम कंन्नुजिया, बृहस्पति भारती,अमरनाथ देव पांडेय, दयाशंकर पांडेय, बंसीधर पांडेय, निगम मिश्रा उपस्थित रहे।