*बिजली विभाग ने कैम्प लगा कर वसुले 1 लाख 30 हजार रुपये*

*बिजली विभाग ने कैम्प लगा कर वसुले 1 लाख 30 हजार रुपये*
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी क्षेत्र के बघाडू गांव के लगड़ी मोड़ के पास बिजली विभाग के अपर अभियंता शैलेश प्रजापति की अगुवाई में बिजली बिल जमा व सुधार कैम्प लगाया गया। कैम्प में 1 लाख 30 हजार रुपये नगद उपभोगताओं द्वारा जमा किये गए तथा तथा 12 बड़े बकायरदारो का कनेक्शन काटा गया। अपर अभियंता शैलेश प्रजापति ने बताया कि इस समय बिजली विभाग द्वारा समय पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा इस कैम्प के माध्यम से जिन उपभोगताओं बिल
ज्यादा आ रहा है । उनका बिल सुधार व जमा कर दिया जा रहा है ।जिससे उपभोगताओं को काफी राहत है।
उन्होंने बताया कि गावो के कुल 55 उपभोगताओं ने अपना बिल जमा कराया और दो लोगो का नया कनेक्शन भी किया गया। आगे भी इसी प्रकार विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया जाएगा ।एस एस ओ राजेश कुमार जी ने बताया कि बघाडू के लगंडी मोड़ के पास विद्युत बिल नियमित रूप से उपभोक्ता के द्वारा कभी भी जमा किया जा सकता है।
इस दौरान ,जेई शैलेश प्रजापति, बड़े बाबू जितेंद्र जी, एस एस ओ राजेश कुमार , लाइनमेन भोला ,विनोद कुमार , आले मोहम्मद , दिनेश ,मीटर रीडर आशीष कुमार,आदर्श कुमार , पंकज कुमार ,सुरेंद्र कुमार समेत ग्रामीण मौजूद रहे।