सोनभद्र,15 व 16 अक्टूबर को अपर जिलाधिकारी करेंगे प्रधानाचार्यों के साथ करेंगे बैठक

जूही खान,
सोनभद्र,15 व 16 अक्टूबर को अपर जिलाधिकारी करेंगे प्रधानाचार्यों के साथ करेंगे बैठक
सोनभद्र । अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 तक के समस्त बोर्डों के विद्यालय में भौतिक रूप से पठन पाठन शुरू कराने को लेकर 15 व 16 अक्टूबर को प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक बुलाई गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 अक्टूबर से विद्यालय खोले जाने को लेकर बैठक प्रस्तावित है।
*जिला विद्यालय निरीक्षक आर0एस0 द्विवेदी ने बताया कि*
“उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में जिले में विद्यालय खोलने को लेकर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को ब्लॉक चतरा, नगवाँ, राबर्ट्सगंज, घोरावल एवं चोपन के कक्षा 9 से 12 तक के समस्त राजकीय/अशासकीय/मान्यता प्राप्त सहित अन्य बोर्ड के प्रधानाचार्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक प्रस्तावित है जबकि 16 अक्टूबर को दुद्धी तहसील सभागार में विकास खण्ड दुद्धी, म्योरपुर तथा बभनी के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 से 12 तक के समस्त प्रधानाचार्य बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।