पुरुषोतम माह सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

पुरुषोतम माह सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन
सोनभद्र::मारवाड़ी युवा मन्च सोन महिला शाखा द्वारा पुरषोतम माह मे मंगलवार की दोपहर 3 बजे से राजस्थान भवन मे सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया जिसमे शाखा के सद्स्य उपस्थित हो कर सुंदरकाण्ड के पाठ को सफल बनाया। कार्यकरम के पश्चात एक बैठक का भी आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने कहा की कोरोना जैसी भीषण महामारी को समाप्त करने के लिये विगत कई माह से हर माह सुंदरकांड के पाठ का सुंदर
आयोजन किया जा रहा हे जिससे बालाजी महाराज इस महामारी से हमे सुरक्षित रख सके महामंत्री चंचल अग्रवाल ने आये सभी सदस्यो को धन्यवाद किया ओर कहा की आप सभी इसी तरह अपना सहयोग देते रहे ।अगामी 17 अक्टूबर को राजस्थान भवन मे महाराजा अग्रेसेन जी की जयंती पर पूजन कार्यकरम का आयोजन किया जायेगा आप सभी कार्यकर्म में अवस्य उपस्थित हो
।कार्यकरम मे मुख्य रुप से संयोजक पूनम खेतान एवं पूनम केडिया साथ ही साथ दीप्ती केडीया, पूजा अग्रवाल ,नीता झुन्झुन्वाला ,सुनीता सराफ ,अनिता कनोडिया ,उषा चौधरी, रितू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, ज्योती शर्मा ,रन्जना अग्रवाल, पायल गोएल आदी लोग उपस्थित रहे।