बिजली विभाग ने कैम्प लगा कर वसूले 1 लाख 32 हजार रुपये

बिजली विभाग ने कैम्प लगा कर वसूले 1 लाख 32 हजार रुपये
कोन(जय दीप गुप्ता ब्यूरो)ग्राम पंचायत कचनरवा में बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी विवेक कुमार की अगुवाई में बिजली बिल जमा व सुधार कैम्प लगाया गया कैम्प में 1 लाख 32 हजार रुपये नगद उपभोगताओं द्वारा जमा किये गए तथा तथा 12 बड़े बकाएदारो का कनेक्शन काटा गया । उपखंड अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि इस समय बिजली विभाग द्वारा समय- समय पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा तथा कैम्प मे बिल सुधार व जमा किया जा रहा है ।जिससे उपभोगताओं को काफी राहत है । उन्होंने बताया कि गांव के कुल 49 उपभोगताओं ने अपना बिल जमा कराया तथा उपभोक्ताओं का बिल बकाये होने के कारण उनका कनेक्सन भी काटा गया। तथा 7 लोगो के परिसर पर नया मीटर लगाया गया। कुछ लोगो का नया कनेक्शन भी किया गया । इसके साथ साथ अवैध बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्सन काटते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही भी की गई ।आगे भी इसी प्रकार विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया जाएगा । अवर अभियंता श्री अनिल कुमार जी ने बताया कि कचनरवा बाजार में सी एस सी केन्द्र पर विद्युत बिल नियमित रूप से उपभोक्ता के द्वारा कभी भी जमा किया जा सकता है
। इस दौरान एस डी ओ विवेक कुमार जे ई श्याम लाल , जे ई अनिल कुमार , बड़े बाबू अमित सिंह, कैसीयर भीमसेन यादव , बृजेश सिंह लाइनमैन श्रीनाथ गुप्ता, बिगन गुप्ता, सचिदानंद मीटर रीडर लवकेश जायसवाल, सचिन कुमार, दिलीप कनौजिया,अनिल कुमार, समेत सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे ।