विवेचना में लापरवाह मिले तो प्रभारियों पर होगी कार्रवाई : एसपी

विवेचना में लापरवाह मिले तो प्रभारियों पर होगी कार्रवाई : एसपी
-:सदर कोतवाली में आवश्यक गोष्टी कर सभी सर्किल प्रभारियों को दिए गए दिशा निर्देश
-:आगामी नवरात्र व रामलीला पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हुआ गस्त ड्यूटी पर विशेष दें ध्यान
सोनभद्र:सदर कोतवाली परिसर में सोमवार देर शाम पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में सर्किल प्रभारियों के साथ आवश्यक गोष्टी की गई इस दौरान एसपी ने संबंधित प्रभारियों को लंबित पड़े हुए विवेचनाओं को पूरे तौर पर जांच कर निस्तारण करने को दिया दिशा निर्देश वही अगर वे विवेचनाओं में मिली लापरवाही तो थाना प्रभारी हो या हल्का प्रभारी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी वही इस दौरान एसपी ने सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्किल में होने वाले आगामी रामलीला व नवरात्रि के पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व कोविड-19 के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ई चालान सहित रात गश्त ड्यूटी चेक पोस्ट सहित अन्य व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण कर अवगत कराते रहें इस संदर्भ में निर्देशित करते हुए सभी प्रभारियों सहित मौजूद स्टपो को
निर्देशित किया गया कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए दिए गए निर्देशों पर कार्य करें अन्यथा लापरवाही मिलने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर कोतवाल सुरेश कुमार
मिश्रा ,कोतवाली प्रभारी अंजनी राय, चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी, महिला थाना प्रभारी संतु सरोज, सुकृत चौकी इंचार्ज केजी राय, गुरमा चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार राय, चुर्क चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह, अवधेश यादव, महिला एसआई शिवानी मिश्रा ,अशोक यादव ,प्रेम शंकर मिश्र, जेपी शर्मा, सुनील कुमार दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।