वन विभाग की छापेमारी में मिले लाखों रूपये के नवनिर्मित फर्नीचर
वन विभाग की छापेमारी में मिले लाखों रूपये के नवनिर्मित फर्नीचर
म्योरपुर (सत्य पाल सिंह)सोनभद्रअभी म्योरपुर रेंज के काचन गांव में अवैध बेशकीमती लकड़ियों के मिलने का सिलसिला थमा नहीं था कि वन विभाग म्योरपुर तथा सचल दस्ता रेनुकूट ने रविवार को मुखबिरों की सूचना पर पड़री गांव में एक शख्स के घर छापेमारी कर इमारती लकड़ियों से बने फर्नीचर व लकड़ी के पटरे बरामद किया।बरामद की गई फर्नीचरों की बाजार में कीमत
करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। आज सुबह वन प्रभाग रेणुकूट को मुखबिरों द्वारा सूचना मिली की ग्राम पड़री के गांव के बराईडाड़ टोले में एक फर्नीचर मिस्त्री के यहां भारी मात्रा में नवनिर्मित फर्नीचर तथा लकड़ी के पटरे रखे गए है।वन प्रभागीय अधिकारी एमपी सिंह ने तुरंत एक टीम बनाकर पड़री रवाना किया जहां छापेमारी में भारी मात्रा में नवनिर्मित फर्नीचर तथा लकड़ी के पटरे बरामद किये।बरामद किए गए फर्नीचर तथा पटरे को म्योरपुर रेंज कार्यालय में लाकर सीज कर दिया।बरामद करने वाली टीम में सचल दस्ते से धीरेन्द्र कुमार मिश्रा,विनीत कुमार, संजीव कुमार, बिहारी पांडेय तथा म्योरपुर टीम से डिप्टी रेंजर अनिल कुमार सिंह,विजेंद्र वन दरोगा, शकील खान,साजिद खान ,गोविंद आदि शामिल रहे।