उत्तर प्रदेश
सोन नदी में दिखा मगरमच्छ,मचा हड़कंप

सोन नदी में दिखा मगरमच्छ,मचा हड़कंप
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्थित सोन नदी के सातवें पावा के पास आज सुबह कहां के समय पानी में दिखा विशालकाय मगरमच्छ इससे क्यों प्रतीत होता है कि सोन नदी में मगरमच्छ है इसलिए नदी के किनारे क्या सोन नदी में नहाने वाले स्थानीय निवासियों को विशेष चौकन्ना होकर नहाना चाहिए क्योंकि मगरमच्छ के चपेट में आने
के बाद बचना मुश्किल होता है नदी के किनारे बैठकर नहाने वालों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि कभी-कभी मगरमच्छ किनारे आकर पानी के अंदर से ही पैर पकड़ कर खींच ले जाते हैं बीच नदी में और उनकी जीवन लीला समाप्त हो जाती है इसलिए सोन नदी में नहाते समय सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक हैं इसलिए की जान है तो जहान है