बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटी चालक की मौत,दो घायल
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटी चालक की मौत,दो घायल
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया मुख्य मार्ग की सड़क जब से नया बना है तब से वहाँ उस सड़क पर चलने वाली वाहनो की गति तेज रफ्तार बनी रहती हैं जिससे अब तक कई दुघर्टना घट चुकी हैं रविवार के दोपहर में फिर तेज रफ्तार वाली वाहन फिर वही परिणाम दोहरा दिया बताते चलें कि चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया जिससे ट्रैक्टर पर सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर चोपन पुलिस पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गई वहीं मृतक को पंचनामा के बाद अंत परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया
जानकारी के मुताबिक जुगैल थाना क्षेत्र के जमुअल गांव टोला ममरवानी निवासी राम अवतार बैसवार पुत्र राम जी ने तीन दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था जिसका कल्टीवेटर लेने के लिए ट्रैक्टर से ही अपने दोनों पुत्रों दिलीप 22 वर्ष तथा दीपेश 25 वर्ष के साथ राबर्ट्सगंज गए थे वहां से लौटते समय सिंदुरिया गांव में वर्दिया मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल सवार आ गया जिस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और मौके पर ही राम अवतार की मृत्यु हो गई वहीं उनके दोनों पुत्र दिलीप व दिपेश गंभीर रूप से घायल हो गए बताया गया कि रामअवतार ने मानसून आने के पूर्व ही कृषि कार्य के लिए नया ट्रैक्टर खरीदा था जिसको लेकर घर परिवार में काफी उत्साह था लेकिन दुर्घटना में हुई मौत की वजह से परिवार में खुशी की जगह मातम पसर गया