मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,आधा दर्जन मजदूर घायल

मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,आधा दर्जन मजदूर घायल
म्योरपुर(सत्य पाल )सोनभद्र।आज शुक्रवार को म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला गांव के समीप जमतिहवानाला के पास मजदूरों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई जिसमें करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।राहगीरों की सूचना पर सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज कराया गया।घायल राजेश ने बताया कि रोजाना की तरह डड़िहरा गांव से बस मजदूरों को लेकर रेनुकुट के लिए रवाना हुई,बस जैसे ही रनटोला के जमतिहवानाला के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस में बैठे लेबर राजपाल पुत्र शिव कुमार यादव उम्र 24 वर्ष जिसे गंभीर चोटे आई तुलसी देवी पत्नी गुलाब उम्र 60 वर्ष उमेश पुत्र बांस रूप 25 वर्ष डोलू उत्तर गोपीचंद उम्र 45 वर्ष भागवत पुत्र बसंत धारी उम्र 30 वर्ष को हल्की चोटें आई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को म्योरपुर सामुदायिक केंद्र में लाकर उपचार कराया