उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:24 घण्टे में कोरोना से दो की मौत,34 नए मामले,मृतको की संख्या47

ब्रेकिंग:24 घण्टे में कोरोना से दो की मौत,34 नए मामले,मृतको की संख्या47
सोनभद्र:जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज को कोविड केयर सेंटर लेबल-1 में ले जाते समय तो दूसरे की कोविड केयर सेंटर लेबल-1 से वाराणसी भेजते समय रास्ते में
मौत र्हुई। इसके अलावा आज 11महिलाओ समेत 34लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। अब तक संक्रमित मिले लोगों की संख्या 3386हो गई है। पूर्व में संक्रमित लोगों में से 28 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। जिले में एक्टिव मामले 258 हो गए हैं।
संक्रमित मिले मरीजों में से 15 की मौत सोनभद्र और 32 अन्य की मौत दूसरे जिलों में हुई है। पिछले चौबीस घंटे के अंदर जिन दो लोगों की मौत सोनभद्र में हुई है