किशन नारायण सिंह एमबीबीएस के लिए चयनित

किशन नारायण सिंह एमबीबीएस के लिए चयनित।
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:विकास खंड के कन्हारी ग्राम निवासी किशन नारायण सिंह ने नीट परीक्षा क्वालीफाई कर एमबीबीएस के लिए चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। किशन नारायण सिंह के पिता शिवनारायण सिंह घोरावल विकास खण्ड मे सहायक विकास अधिकारी हैं। उनकी मां सीता सिंह ग्राम पंचायत की प्रधान है। किशन नारायण सिंह की हाईस्कूल और इंटर तक की शिक्षा मिर्जापुर में हुई उसके बाद दिल्ली में नीट की तैयारी किये।इनको ऑल इंडिया रैंक 5776 एससी कैटेगरी रैंक और 91.43 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। उनकी सफलता से घोरावल क्षेत्र में हर्ष है। खंड विकास अधिकारी उमेश कुमार सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने किशन नारायण को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभ कामना दिया है।किशन नारायण ने सफलता के लिए माता पिता और अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है।