तालाब में डूबने से युवक की मौत

तालाब में डूबने से युवक की मौत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार पुलिस चौकी अंतर्गत बैजनाथ ग्राम में तालाब में डूबने से शनिवार को 18 वर्षीय राजेश की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक राजेश शनिवार की सुबह स्नान करने गांव के तालाब में गया था। तालाब के किनारे नहाते समय उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। डूबता देख आस पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से राजेश को पानी से बाहर निकाला गया। परिवार के सदस्य उसे लेकर घोरावल स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला भी गांव में पहुंचा। जहां पूछताछ के दौरान बात सामने आई कि वह पानी मे रहे जलीय फली को तोड़ रहा था उसी वक्त घटना घट गई।