सोनभद्र पुलिस अधीक्षक से राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव व,/भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश पार्षद. ने लगाया जाना माल की रक्षा का गुहार

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक से राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव व,/भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश पार्षद. ने लगाया जाना माल की रक्षा का गुहार
सोनभद्र::समाजसेवी/भारतीय मीडिया फाउंडेशन प्रदेश पार्षद व राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव बिपिन तिवारी ने सोनभद्र पुलिस अधीक्षक, आशीष श्रीवास्तव जी को एक प्रार्थना पत्र देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाया है। इस मामले में बिपिन तिवारी ने बताया कि 14 तारीख की रात्रि 8:30 बजे वे अपनी कार से राबर्ट्सगंज से अपने घर जा रहे थे पगिया तिराहे से पगिया गांव की तरफ़ जा रहे थे कि पगिया गांव से 500 मीटर पहले दो से तीन की संख्या में अज्ञात लोगों द्वारा बीच सड़क में आकर रोकने लगे । उन्हें ऐसा आभास हुआ कि सड़क के किनारे कुछ और लोग भी झाड़ियों में छुपे हुए हैं। कुछ अनहोनी की आशंका होते ही मैं अपनी गाड़ी साइड से निकाल कर मौके से किसी तरह भाग निकला । उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर की रात 10 बजे भी कुछ आजकल तत्वों द्वारा खैराही से पगिया पाल बस्ती तक दो बाइक से मेरा पीछा किया गया था । । उन्होंने पुलिस पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को तहरीर देकर अपने जान माल की रक्षा की गुहार लगाया है।