उत्तर प्रदेश
घर के द्वार से चोर उठा ले गए बाइक

घर के द्वार से चोर उठा ले गए बाइक
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:घोरावल नगर के वार्ड नंबर 5 से टीवीएस अपाचे बाइक शनिवार की देर रात चोरी हो गई। भुक्तभोगी सर्फ़राज अहमद पुत्र जैनुल निवासी वार्ड नंबर पांच प्राथमिक विद्यालय के सामने रहता है।उसने बताया कि उसकी टीवीएस अपाचे बाइक घर के सामने खड़ी थी। रात के वक्त उसकी बाइक चोरी हो गई। सुबह उठकर देखा तो बाइक दरवाजे पर अपने स्थान पर नहीं थी। कई जगहों पर पता किया लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। रविवार को सर्फराज अहमद ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है। इस मामले में कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।