जनपद सोनभद्र में अभी भी बहुत लोगो तक नहीं पहुंच पाया है मास्क- आशु
जनपद सोनभद्र में अभी भी बहुत लोगो तक नहीं पहुंच पाया है मास्क- आशु
1- “मास्क पहनो इंडिया” के तहत युवा कांग्रेस का चल रहा है अभियान
2-लॉक डाउन के बाद से ही युवा कांग्रेस कर रहा मास्क का वितरण
3- युवा कांग्रेस ने जनपद के समस्त सहायता समूह व नेताओं से मास्क बनवाने/बंटवाने के लिए किया अपील
4-मास्क पहनना सबके लिए है जरूरी, बहुतो तक नहीं पहुँचा मास्क
सोनभद्र:भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में सोनभद्र युवा कांग्रेस के साथियों के माध्यम/सहयोग से “मास्क पहनो इंडिया” के तहत लॉक डाउन के बाद से ही मास्क वितरण करने का काम किया जा रहा है, जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक करते हुए ,सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ,दिन में कम से कम 8 बार 10 बार हाथ धोने को लेकर व घर में जाने पर पैर- हाथ अच्छे से साफ करके ,कपड़े बाहर रखकर/बदल कर ही घर में जाने के लिए लोगों को समझाते/बताते हुए मास्क देने का जागरूक करने का काम किया गया । आशु दुबे ने कहा कि डाला परी क्षेत्र में आज मास्क बांटा गया है धीरे-धीरे युवा कांग्रेस का जो लक्ष्य था की करीब 10000 बाँटने/पहनाने का, युवा कांग्रेस वहां तक पहुंच चुकी है । अब भी जिस प्रकार से देखने- सुनने को मिल रहा है कि बहुतो को नही मिल पाया है और मास्क पहनना बहुत ही आवश्यक है इस परिस्थिति में युवा कांग्रेस ने जनपद के समस्त सहायता समूह ,नेताओं व कार्यदाई संस्थाओं से अपील किया है कि सब लोग मिलकर इसमें अपना हाथ बढ़ाएं और यह कोशिश हो कि हमारे जनपद के तमाम लोगों को मास्क पहुंच जाए ताकि हमारा जनपद इस महामारी करोन की चपेट में आने से बचा रहे । अभी भी सोनभद्र जनपद अन्य जनपदों के अपेक्षा काफी हद तक सुरक्षित है , इधर कुछ दिनों में कुछ मामले ज्यादा आये हैं लेकिन हमारे जनपद के डॉक्टर्स ,पुलिसकर्मी , मीडिया के साथी गण ,सफाई कर्मी सब लोग मिलकर इस लड़ाई में अपना पूरा – पूरा योगदान दे रहे हैं । इन सभी का युवा कांग्रेश बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है ,साथ ही यहां के आम -जनमानस को बहुत-बहुत साधुवाद है क्यों
लोगों ने भी जनपद सोनभद्र को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हमें आगे भी बहुत ही बच बचाकर रहते हुए जो भी हम सहयोग कर सकें अपना हाथ बढ़ाना चाहिए । युवा कांग्रेस सोनभद्र भी अपना जो भी थोड़ा बहुत प्रयास कर पा रहा है जरूर कर रहा है । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अखिलेश पांडेय , विधानसभा ओबरा अध्यक्ष अनूप साह, विधानसभा महासचिव कामेश्वर यादव उपस्थित रहे।