उत्तर प्रदेश
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारो का माल खाक

शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारो का माल खाक
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)चोपन थाना क्षेत्र के बेलदहा स्थित सहज जनसेवा केंद्र में आज सुबह 4 बजे विद्युत के शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों रुपये मूल्य का सामान व नकदी खाक हो गए।
सहज जनसेवा केंद्र के मनोज पाल ने बताया कि दुकान से प्रात: चार बजे आग की लपटों को देख कुछ लोगों ने उसे फोन से जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचा। किसी तरह उसका मुख्य द्वारा खोला गया, लेकिन जब तक ज्यादातर सामान जल चुका था। मनोज के मुताबिक लैपटाप, प्रिटर, फोटो प्रिटर, 25 मोबाइल, 15 हजार रुपये नकद, बैट्री व इंवर्टर, लेमिनेशन मशीन, काउंटर आदि जल गए।