दलित कांग्रेस अध्यक्ष आलोक प्रसाद जी को रिहाई के लिए दिया ज्ञापन

दलित कांग्रेस अध्यक्ष आलोक प्रसाद जी को रिहाई के लिए दिया ज्ञापन
1- 13 अक्टूबर को बिना कारण बताए देर रात 2:00 बजे की गई गिरफ्तारी
2-वर्तमान सरकार कर रही लोकतंत्र का खुलेआम हनन
सोनभद्र:: जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम एक ज्ञापन O.C./A.R.O. सुशील यादव जी को दिया गया कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जिसमें उत्तर प्रदेश दलित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद जी को रिहा करने की बात कही गई जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार में दलितों पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं उन पर झूठे मुकदमे डालकर जेल में भी डाला जा रहा है और हमारे उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/ जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद जी को लखनऊ पुलिस ने 13 अक्टूबर 2020 को बिना कारण बताए देर रात 2:00 बजे गिरफ्तार कर लिया, जिसमें ऐसा ज्ञान में आया है की राजनैतिक विद्वेष के कारण संयंत्र के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है और उन्हें जेल में डाला गया है वर्तमान सरकार दलित विरोधी मानसिकता के कारण कांग्रेस के दलित अध्यक्ष आलोक प्रसाद जी का दमन कर रही है उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति जो दलितों की आवाज या उनके लिए संघर्ष करता दिखाई देता है तो प्रदेश सरकार द्वारा उसे किसी न किसी तरीके से दबाने का प्रयास किया जाता है आलोक प्रसाद जी एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं सदैव समाज के बीच मदद करते हुए हक अधिकार के लिए संघर्ष करते रहते हैं। साथ में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि चाहे युवाओं के हक की बात हो या आम/ जनमानस की बात तो सब की बात सुनने का प्रयास सरकार को करना चाहिए , लेकिन वर्तमान सरकार दलित विरोधी है उनके इस तरह के कृत्यों और वर्तमान स्थिति में जो देखने को मिल रहा है सुनने को समाचार पत्र के माध्यम से मिल रहा है वह दर्शाता है कि यह
सरकार दलित विरोधी है ,दलित कांग्रेस अध्यक्ष आलोक प्रसाद जी के रिहाई की मांग भी युवा कांग्रेस ने किया ।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में पूर्व-कार्यकारी अध्यक्ष नामवर कुशवाहा ,अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोनीत रवि , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश ओझा, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, बृहस्पति भारती ,राजपति साहनी उपस्थित रहे ।