उत्तर प्रदेश

 उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था हत्या,लूट,अपहरण,बलात्कार, बेरोजगारी की घटनाओं को लेकर सपाइयोंने ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था हत्या लूट,अपहरण,बलात्कार, बेरोजगारी की घटनाओं को लेकर सपाइयोंने ज्ञापन सौंपा

सोनभद्र::सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत गंभीर है हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं रोज ही घट रही है और प्रदेश की भाजपा सरकार इस पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल है l प्रदेश में बेलगाम अपराध और बेखौफ अपराधी सत्ता संरक्षण में पल रहे हैं l जनता अपने को असुरक्षित मान रही है l चारों तरफ भय और आतंक का माहौल है l भाजपा राज में सर्वाधिक असुरक्षित महिलाएं एवं बच्चियां हैं l महिलाओं के साथ 2017 में 56011, वर्ष 2018 में 59445, वर्ष 2019 में 59853 अपराध हुए हैं l राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में अपराधों के सापेक्ष 14.3% अपराध संख्या उत्तर प्रदेश में होने से अपराधों के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त होता है l ध्वस्त कानून व्यवस्था का आलम तो यह है कि बलिया में 15 अक्टूबर 2020 को दिनदहाड़े राशन दुकान के आवंटन की पंचायत में हुए विवाद में भाजपा नेता ने एक युवक को गोली मार दी l उस समय एसडीएम और सीओ भी मौजूद थे l पुलिस की पकड़ में आने के बाद भी आरोपी को भाग जाने दिया गया l बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से सभी लोग विचलित हैं l प्रदेश में किसी भी अपराधी को अपराध करने में जरा भी संकोच या शर्म नहीं होती है l क्योंकि उसे सत्ता का संरक्षण मिलने का भरोसा होता है l कैसी विडंबना है कि भाजपा दलितों वंचितों और समाज के कमजोर वर्ग के हितों की अनदेखी कर रही है l हाथरस में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के बाद आधी रात को पुलिस ने उसका शव जला दिया l पुलिस प्रशासन का यह रवैया भी अत्यंत शर्मनाक रहा है l कई किशोरियों ने रेप की घटनाओं के बाद आत्मदाह कर जान दे दी l न केवल हाथरस अपितु बलरामपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर ,भदोही ,लखनऊ बाराबंकी ,बागपत ,मेरठ ,फतेहपुर ,अलीगढ़ ,उन्नाव ,लखीमपुर खीरी, मथुरा, महाराजगंज, प्रयागराज, पीलीभीत और सोनभद्र में भी हैवानियत की घटनाओं से प्रदेश की बदनामी हुई है l पुलिस की लीपापोती और अपराधियों को सत्ता द्वारा संरक्षण से कानून बनाने वाले नागरिक विचलित हैं l पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि जनपद सोनभद्र के धधरौल बाध की खाली पड़ी हुई जमीन जिस पर वर्षों से खेती करते आ रहे थे वह किसानों को कृषि कार्य हेतु पट्टे पर दिया जाए l जनपद सोनभद्र में धारा-20 की जमीन पर कृषि कर रहे किसानों और उनके घर बगीचे को ना उजाड़ा जाए l अवैध खनन को बंद किया जाए और बालू ,गिट्टी सस्ता किया जाए l जनपद सोनभद्र में हो रहे अपराधों पर रोक लगाई जाए l विद्युत बिल को माफ किया जाए l स्कूल में बच्चों का फीस माफ किया जाए l किसानों की समस्याओं को दूर किया जाए l समाजवादी पार्टी की सरकार में जितने अस्पताल, आईटीआई स्कूल,हाई स्कूल और डिग्री कॉलेज व पुल जो निर्माणाधीन है उसे पूर्ण कराया जाए और जो पूर्ण हैं उसे तत्काल चालू करा जाए l समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न को तत्काल बंद किया जाए l पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्य व्यवहार से प्रदेश में हर तरफ आक्रोश है l नागरिक अपने जान माल की सुरक्षा के लिए हरक्षण चिंतित रहते हैं l महिलाओं की जिंदगी आसुरक्षित है l विपक्ष पर सरकार हमलावर है l जन धन की सुरक्षा जैसी कोई चीज नजर नहीं आती है l हर दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही हैं l पर देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है l निश्चित रूप से संवैधानिक संकट की स्थिति है l सत्तारूढ़ सरकार ध्वस्त कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल है l प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है l निश्चित रूप से संवैधानिक संकट की स्थिति है l सत्तारूढ़ सरकार ध्वस्त कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल है l प्रदेश में विकास अवरुद्ध है l जनता त्राहि-त्राहि कर रही है l इन स्थितियों में गंभीर प्रश्न है कि जन धन की सुरक्षा मिलेगी या नहीं l जनता की सुरक्षा क्या होगा l प्रदेश में संवैधानिक मर्यादा का पालन होगा या नहीं l ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद शाहिद कुरैशी पूर्व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव संजय यादव श्याम बिहारी यादव अनिल प्रधान महफूज आलम खान राम प्यारे सिंह पटेल निर्मल चेरो रमेश यादव विजय शंकर जयसवाल बाबूलाल यादव ओमप्रकाश त्रिपाठी जुबेर आलम राम सेवक यादव त्रिपुरारी परमेश्वर यादव बुद्धि नारायण यादव सदर ब्लाक अध्यक्ष अशोक पटेल राजेश विश्वकर्मा कुमारी मंदाकिनी पांडे कामरान खान अंबुज सिंह राम सजीवन यादव सुरेश कुशवाहा रंजन पांडे अनवर कुरैशी लक्ष्मण चंद्रवंशी सूरज मिश्रा प्रदीप कनोजिया कृपा शंकर चौहान दिनेश अग्रहरी सुनील पवार कुशल सिंह इरफान उल्लाह खान बिरेंद्र यादव विपिन कश्यप मंगल जायसवाल सूरज चौरसिया कमलापति मोर सुनील यादव मुकेश यादव नंदकुमार खरवार राम नरेश यादव इंजीनियर अजीत कुशवाहा दयाराम मौर्य कन्हैया विश्वकर्मा सनी पटेल केदार यादव राजन दुबे आशुतोष यादव पवन पटेल सचिन पटेल मनोज सिंह भूपेंद्र सिंह सुरेश कुमार संतोष यादव हरजोत सिद्धू सुमेर सिंह राम सिंह चंदन शर्मा प्रमोद यादव मनीष त्रिपाठी मनोज सिंह सनी सिंह साधू सिंह सुनील सिंह मोहम्मद ताहिर राज किशोर सिंह सपन तिवारी अंकित राठौर उमाशंकर सिंह श्याम बिहारी गौड़ राम नारायण सिंह सत्यदेव सिंह चेरो अजय कुमार मंसूर खान नसरुद्दीन पिंटू कुमार सिंह बालेश्वर सिंह चंद्रबली सिंह

शिवम यादव बबलू सिंह राजकुमार यादव रामू यादव मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी धीरेंद्र चौबे राकेश सिंह फिरोज खान मुरारी विश्वकर्मा विनोद पांडे विमलेश यादव सूर्यमणि यादव सरोज खान राजेश यादव आमीन अंसार इमरान महेश साहिल मिथिलेश पासवान राजाराम यादव राहुल कुशवाहा नागेंद्र चौहान प्रेमचंद्र यादव दीनानाथ अग्रवाल अखिलेश यादव राजमणि यादव अशोक जयसवाल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button