उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-नदी में डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

ब्रेकिंग-नदी में डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
दुद्धी(रवि सिह)कोतवाली क्षेत्र के खजुरी ग्राम स्थित ठेमा नदी में करीब 11 बजे नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा राम पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र (55) निवासी ग्राम खजूरी अपने घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित ठेमा नदी में नहा रहा था कि अचानक डूब गया डूबने के घण्टो बाद नदी के आसपास मौजूद चरवाहों ने देखा
और नजदीक से पहचाना पहचान के बाद बच्चा के घरवालों को सूचना दी ।परिजनों ने डूबे व्यक्ति को एम्बुलेंस के द्वारा दुद्धी सीचसी लाया जहाँ डाक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को दी गई।