उत्तर प्रदेश
शांति भंग की धारा में 5 का चालान

शांति भंग की धारा में 5 का चालान
बीजपुर(बग्घा सिंह) स्थानीय पुलिस ने पिछले दिनों महुली और डोडहर में हुए मारपीट के मामले के पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार महुली में मंगलवार की शाम को ग्राम प्रधान मेवालाल व प्रीतम के साथ हुए मारपीट के आरोपी ऊदल पुत्र राजेश,राजेश पुत्र गंगा व जसकुमार पुत्र धानुक को बुधवार को गिरफ्तार कर थाने ले आये और डोडहर में हुए बच्चों के विवाद में मारपीट में रामआशीष पुत्र जनक धइकार व पवन कुमार पुत्र रामलखन को गिरफ्तार कर थाने ले आई और पांचों आरोपियों को शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत चालान करने की कार्यवाही की।