औषधि निरीक्षक की टीम ने मेडिकल के दुकान को किया सील

औषधि निरीक्षक की टीम ने मेडिकल के दुकान को किया सील
सोनभद्र : मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर हुई शिकायत के बाद सक्रिय हुई औषधि निरीक्षक की टीम ने आज चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे दवा स्टोर को सील कर दिया। यहां से भारी मात्रा में नशीली व संदिग्ध औषधियां मिली हैं, जिसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है।जिले में अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर ही नहीं, डिस्पेंसरी व नर्सिंग होम तक संचालित हो रहे हैं। तमाम झोला छाप व नीम हकीम भी जगह-जगह लोगों का उपचार कर रहे हैं।
समय-समय पर इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग या फिर जिला प्रशासन से होती रहती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। स्थानीय स्तर पर मामले की जांच न होने पर एक व्यक्ति ने बीते दिनों आइजीआरएस पोर्टल के मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत की तो जिले के जिम्मेदारों की सक्रियता बढ़ी। शिकायत के आधार पर आज औषधि निरीक्षक संदीप गुप्ता की टीम ने चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर (करगरा) में स्थित मनीष मेडिकल स्टोर में छापेमारी में दुकान को सील कर दिया गया