घर पर शव पहुचते ही मचा कोहराम

घर पर शव पहुचते ही मचा कोहराम
सुकृत::हीरालाल पुत्र भब्बूलाल 52 वर्ष निवासी सुकृत खेती के कार्य हेतु सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना अन्तर्गत टोला लखार स्थित अपने खेत पर फसल की देखरेख करने हेतु सोमवार को गए थे ।जानकारी के मुताबिक वो टोला लखार निवासी प्रेमलाल के यहां ठहरे। लेकिन आज बुद्धवार की सुबह 6 बजे उनकी लाश कुएं में तैरते हुए मिली। सुबह जब प्रेमलाल किसी कारणवश कुएं के पास गए तो वे वहां कुएं में हीरालाल की लाश को पानी में बेजान पड़े तैरते हुए देखे। जिससे प्रेमलाल व उनके परिवार में हड़कंप मच गया। स्थिती को काबू में करते हुए प्रेमलाल ने मृत हीरालाल के घर सुकृत में उनके परिजनों को इसकी सूचना दिए तथा इसी कड़ी में
प्रेमलाल ने पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दिए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आई और तुरंत मौके वारदात पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां पोस्टमार्टम के पश्चात शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।देर शाम शव घर पहुचा तो परिजनों में मचा कोहराम ।खबर लिखे जाने तक परिजन शव को दाह संस्कार हेतु वाराणसी लेकर रवाना हो चुके थे।